अररिया, अगस्त 27 -- बिहार सरकार आपदा प्रबंधन मंत्री ने सिकटी में प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का किया उद्घाटन ठनका से मृत के परिजनों को दिया सहायता राशि का चेक सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सिकटी कार्यालय का उदघाटन बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री बिजय कुमार मंडल ने फीता काट कर किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज़ आलम,सीओ मनीष कुमार चौधरी, राजस्व पदाधिकारी सतीश कुमार व सिकटी थाना के थानाध्यक्ष कंचन कुमार व उज्ज्वल कुमार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री विजय कुमार मंडल को बीडीओ सीओ व आरओ द्वारा बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। साथ वहीं 20 सूत्री अध्यक्ष गणेश शंकर राय उपाध्यक्ष भवेश राय सहित सदस्यों ने मंत्री को शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं मंत्री द्वारा उपस्थित सम्मानित जन प्रतिनिधि...