पटना, जून 6 -- राज्य के स्कूली बच्चे आपदा से लड़ने में कितने सक्षम हैं, इसका पता लगाया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्कूलों में प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग से बात कर राज्य के 40 हजार से अधिक स्कूलों में यह प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बिहार बाढ़, सुखाड़ के अलावा भूकंप के दृष्टिकोण से भी संवेदनशील है। राज्य के 29 जिले बाढ़ प्रभावित हैं। ज्यादातर जिले भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील जोन चार और अतिसंवेदनशील जोन पांच में आते हैं। इस कारण स्कूलों में सुरक्षित शनिवार के तहत आपदा से बचाव की जानकारी दी जाती है। समय-समय पर मॉक ड्रिल के जरिए बच्चों को आपदा से बचाव के गुर सिखाए जाते हैं। सुरक्षित तैराकी के जरिए भी बच्चों को तैराकी सिखाई जा रही है। आपदा प्रबंधन प्राधिकर...