भागलपुर, जून 29 -- सुरक्षित शनिवार के तहत मध्य विद्यालय जगदीशपुर के छात्रों को आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आपदा मित्र के प्रशिक्षकों ने वर्तमान समय को देखते हुए वज्रपात और नदी में डूबने से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही सभी बच्चों को इससे संबंधित अभ्यास भी कराया गया। यह प्रशिक्षण और अभ्यास आपदा मित्र मुनिलाल साह, मो. मुस्तकीम अंसारी, तुलसी यादव और अल्ताफ अंसारी द्वारा कराया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि वर्षा के मौसम में आपदाओं के बारे जानकारी और बचाव का अभ्यास अतिआवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...