चंदौली, मई 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को एडीएम एवं प्रभारी नागरिक सुरक्षा के निर्देश पर यूरोपियन कालोनी स्थित सिविल डिफेंस कोर कार्यालय पर बैठक हुई। इस दौरान बाढ़, बारिश और आग सहित अन्य आपदाओं में बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही काफी विषम परिस्थितियों में किस तरह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है और खुद सुरक्षित रहना है, इस पर चर्चा की गई। आपदा में बचाव के नियम व तरीकों से सबंधी सुरक्षा की जानकारी दी गई। आमजन को भी आपदा से बचाव के बारे में जानकारी देने की जरूरत है ताकि लोग जरूरत पड़ने पर अपना बचाव कर सकें। इस मौके पर कमलेश तिवारी, प्रकाश चन्द्र चौरसिया, वीरेन्द्र कुमार सिंह, राकेश अग्रवाल, राकेश तिवारी, प्रिंस जायसवाल, मो. अनवर, गोवन्दिा गोस्वामी, कन्हैयालाल, गणेश प...