बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- आपदा से बचाव : शहर के पुराने मकान बिना तोड़े भूकंपरोधी बनाने की होगी पहल राजमिस्त्रियों को दी जाएगी आधुनिक रेट्रो फिटिंग तकनीक की विशेष ट्रेनिंग 17 से 22 सितंबर तक चलेगा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम कम खर्च में पुराने ढांचे को मिलती है नई मजबूती और लंबी उम्र आपदा प्रबंधन विभाग का लक्ष्य: भूकंप के दौरान जान-माल का नुकसान न्यूनतम करना 20 में से 13 अंचलों ने भेजी राजमिस्त्रियों की सूची, बाकी को भी जल्द भेजने का आदेश फोटो: शहर : बिहारशरीफ शहर, जो भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील जोन में आता है। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन में बसे नालंदा जिले को अब आपदा से सुरक्षित बनाने के लिए बड़ी पहल शुरू की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है कि जिले में बनने वाले सभी नए और पुर...