चतरा, मई 10 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी प्रखण्ड कार्यलय परिसर के सभागार भवन में एनडीआरएफ की टीम ने कमांडर एसआई उदय सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । कमांडर एसआई उदय सिंह व उनके टीम के सदस्यों ने लोगों को प्रशिक्षण में आपदाओं से निपटने के तरीकों की जानकारी दी। जिसमें हृदय घात, बाढ़ और गहरे पानी में डूबने जैसी आपदाओं से बचने के कई तरीके बताए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान कई लोगों ने ख़ुद से भी ट्राई करके देखा। एनडीआरएफ की टीम कमांडर एसआई उदय सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति की मौत चार से छह मिनट बाद ही होती है। वास्तविक मृत्यु के पहले हृदय गति रुकने के चार से छह मिनट के अंदर अगर छाती के ऊपर तीस बार दबा...