रुडकी, सितम्बर 7 -- उत्तराखंड खिलाड़ी महासंघ, क्षेत्रीय युवा विकास समिति और युवक मंगल दल ने रविवार को आपदा प्रभावित गांव गंगदासपुर में राहत शिविर का आयोजन किया। इसमें गांव के लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनके समाधान का आश्वासन दिया गया। साथ ही गांव के जरुरतमंद परिवारों को खाने के सामान की किट भी बांटी गई। उत्तराखंड खिलाड़ी संघ के अध्यक्ष अंकुर चौहान ने शिविर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस समय उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में आपदा आई हुई है। इससे बहुत नुकसान हुआ है। बहुत से लोग व सामाजिक संस्थाएं आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना था कि आपदा से जहां उनकी फसल नष्ट हुई ही है, वहीं उनके काम धंधे भी चौपट हो गए हैं। मजदूरों तक को कोई काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनके सामने खाने पीने की समस्या...