लोहरदगा, फरवरी 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला आपदा प्राधिकार, लोहरदगा की बैठक उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता की समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को हुई। इसमें उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रमोद दास को निदेश दिया कि वह आपदा के तहत दिए जाने वाले लाभ को किसी भी हाल में लंबित न रखें। वांछित कागजातों और अभिलेखों की जांच कर ही अग्रत्तर कार्रवाई करें। आपदा से प्रभावित लाभ देने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार, जिला सहकारिता अधिकारी, नगर पर्षद कार्यपालक अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...