रांची, मई 22 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के कई पंचायतों में मंगलवार को आये भीषण आंधी- तूफान और तेज वज्रपात के साथ भारी बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। इस प्राकृतिक आपदा में तूफान और वृक्षों के टहनियों से कई ग्रामीणों के मकान और दुकान सहित पशु शेड आदि पूरी तरह या आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे कई परिवारों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के इस समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए और आपदा को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के विधायक प्रतिनिधि विकेश सिंह विक्की ने बुधवार को खलारी अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट से मुलाकात कर ग्रामीणों द्वारा दिये आवेदनों को देकर समस्या से अवगत कराया। साथ ही अंचल अधिकारी से सभी प्रभावित परिवारों का शीघ्र सर्वेक्षण कर मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने खलारी अंच...