रिषिकेष, सितम्बर 23 -- डोईवाला के किसानों की समस्याओं को ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण की मांग की। मंगलवार को डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले हुई तेज बारिश की वजह से डोईवाला क्षेत्र में किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिसको लेकर किसान पूरी तरह मायूस हैं। उन्होंने गन्ने की दाम बढ़ाने और फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग भी की। कैबिनेट मंत्री शौरभ बहुगुणा ने किसानों की इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण करवाने का आश्वाशन दिया। कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। कहा कि डोईवाला ब्लॉक में जल्द एक मोबाइल डिस्पें...