लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- लखीमपुर। खीरी जिला आपदा प्रभावितों में शामिल है। बरसात के समय शारदा व घाघरा नदियां उफनाने से आधा जिला बाढ़ की चपेट में आता है। तेज धार में नदियां कृषि योग्य जमीन, लोगों के आशियाना बहा ले जाती हैं। दैवीय आपदा में वर्ष 2022 से जिले में कितना नुकसान हुआ है। कितना बजट सरकार का खर्च हुई है। आपदा से क्या-क्या प्रभावित हुआ है, मदद पात्र लोगों तक पहुंची या नहीं इसका सत्यापन करने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंध समिति 19 मार्च को जिले में आ रही है। दैवीय आपदा प्रबंध समिति 19 मार्च की शाम को जिले में आएगी। रात में विश्राम के बाद 20 मार्च को टीम आपदा से संबंधित अफसरों के साथ बैठक कर आपदा से नुकसान सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करेंगी। समीक्षा के बाद टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर कराए गए काम आदि का सत्यापन ...