चंदौली, दिसम्बर 16 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नागरिक सुरक्षा वार्डेन एवं स्वयंसेवकों का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को का शुभारंभ अलीनगर स्थित एक लान में हुआ। जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर चन्द्र मोहन गर्ग ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएम ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के कर्तव्यों पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि कर्तव्य पर खरा उतरने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति प्रशिक्षित रहे तो वह किसी भी आपदा से निपट सकता है। उन्होंने नागरिक सुरक्षा के वालेंटियर्स की पूर्व मे किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। यह ट्रेनिंग भारत सरकार की ओर से पूरे प्रदेश के 72 जिलों मे कराई जा रही है जिससे हम सभी आपदा अथवा विपदा काल मे अपने को सुरक्षित करते हुए समाज के लोगों को सुरक्...