कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। संभावित अतिवृष्टि से उत्पन्न होनेवाली आपात स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद झुमरी तिलैया, पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच), परिवहन, आपूर्ति, पुलिस प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को सजग और समन्वित प्रयास के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया। नगर परिषद व पथ निर्माण विभाग को शहर में जलजमाव से निजात दिलाने हेतु तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया, वहीं सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मत और वैकल्पिक मार्गों की पहचान पर जोर दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात सुचारु बनाए रखने के साथ 24x7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखने तथा त...