हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने मिलकर शहर के संभावित आपदा प्रभावित क्षेत्र की मॉक ड्रिल की। सोमवार को सुबह सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में प्रशासन, वन विभाग, सिंचाई और एसडीआरएफ की टीम ने देवखड़ी नाले से लगे तपोवन कॉलोनी के पास आपदा से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल की। इस दौरान क्षेत्र से 5 ज्यादा घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान मौके पर लोगों को जागरुक करते हुए आपदा से निपटने के लिए जरूरी जानकारी भी दी। इस दौरान तहसीलदार मनीषबिष्ट, रेंजर संजीव कुमार आर्य समेत एसडीआरएफ,पुलिस समेत कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...