हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। मानसून सीजन दौरान होने वाली आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को एडीएम विवेक राय ने नगर निगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए 92 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जलभराव व अतिवृष्टि से निपटने के लिए शहर के दो वार्डों में एक अधिकारी को तैनात किया गया है। इस दौरान नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा। नगर निगम व पालिकाओं के अधिकारियों के साथ आपदा पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक में एडीएम ने कहा कि मानसून के दौरान जलभराव व अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न होने वाली आपदा की स्थिति से निपटने के लिए टीम सक्रियता से कार्य कर रही है। क्षेत्र...