प्रयागराज, मई 10 -- आपदा से निपटने के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों, साथ ही जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो सके। लेकिन महाकुम्भ के बाद से शहर में स्वैच्छिक रक्तदान में आई कमी से सरकारी ब्लड बैंक खाली हो रहे हैं। निजी ब्लड बैंकों में भले पर्याप्त रक्त का स्टॉक हो लेकिन वहां किसी व्यक्ति को बिना रक्तदाता के व नि:शुल्क रक्त नहीं मिल सकता। इसलिए जरूरी है कि रक्तदान करें तो सरकारी ब्लड बैंक के माध्यम से, जिससे गरीब और जरूरमंदों को रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके। शहर के एसआरएन, कॉल्विन और बेली अस्पताल के अलावा जिले में 16 अन्य निजी ब्लड बैंक हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे पैदा हो रहे हालात को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से ब्लड बैंकों में रक्त का स्टॉक बढ़ाने के प्रयास शुरू हो गए हैं, जिससे आपातकालीन स्थित...