अयोध्या, जून 27 -- रुदौली/ शुजागंज, संवाददाता। रूदौली तहसील क्षेत्र के सरयू नदी के किनारे कैथी मांझा गांव में एनडीआरएफ, स्वास्थ्य, राजस्व व पुलिस विभाग ने ग्रामीणों को बाढ़ आपदा से निपटने के गुर सिखाए। गुरूवार को आपदा से निपटने के लिए विधायक रामचंद्र यादव की मौजूदगी में एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह व सीओ रूदौली आशीष निगम के निर्देशन में क्षेत्र के युवाओं को एनडीआरएफ टीम ने बचाव व रेस्क्यू की जानकारी दी। रूदौली क्षेत्र में लगभग दो दर्जन गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माने जाते है। यहां के लोगों को प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ता है। गुरूवार को कैथी मांझा गांव में आयोजित मॉकड्रिल को लेकर पिछले दो दिन से स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। माकड्रिल स्थल पर पुलिस- प्रशासन की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग, पूर्ति विभाग, पशु...