हापुड़, मई 8 -- हापुड़। डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की। उन्होंने सभी विभागों से आपदा में बचाव व राहत कार्यो की कार्ययोजना मांगी। सभी विभागों को आपदा के समय अलर्ट रहने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि हवाई हमलों के समय रात में ब्लैक आउट के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। उन्हें बचाव व राहत के बारे में जानकारी दी जाए। उन्हें बताया जाए कि हवाई हमले के बाद तभी घर से बाहर निकलें, जब सरकारी निर्देश जारी किए जाए। मोबाइल व रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनने के प्रति जागरूक किया जाए। किसी तरह के पैनिक न होने को लेकर भी लोगों को जानकारी दी जाए। डीएम ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कर्तव्यों का सहीं ढंग से पालन करें। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं...