किशनगंज, दिसम्बर 18 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि नीति आयोग की शासी परिषद् की 10वीं बैठक की कार्यवाही में वर्णित निदेशों के आलोक में नागरिक सुरक्षा कर्मियों को पुन: प्रशिक्षित करने एवं संवेदनशील बनाने तथा सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रतिवर्ष कम से कम एक से दो बार मॉकड्रिल आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया है। उक्त क्रम में किशनगंज जिला को नागरिक सुरक्षा जिला के रूप में स्वीकृत किया गया है। उक्त निदेशों के अनुपालन में जिले के सभी नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का वर्ष में एक से दो बार प्रशिक्षण व मॉकड्रिल सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के महत्वपूर्ण व्यवसायिक स्थलों, विद्यालयों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसके अ...