टिहरी, जून 16 -- डीएम नितिका खंडेलवाल ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी तैनात करने और आपदा से निपटने के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि सभी जनपदस्तरीय आपदाकाल को गंभीरता से लें। सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आगामी मानसून की तैयारियों पर ली गई बैठक में डीएम खंडेलवाल ने तकनीक का प्रयोग करते हुए संवेदनशील स्थलों की जीआईएस मैपिंग कराने के निर्देश दिए। लोनिवि के एसई मनोज बिष्ट ने बताया कि जनपद में चिन्हित 24 स्लिप जोन पर मानसूनकाल में बारिश के दौरान मलबा आने से बंद सड़कों को खोलने के लिए तमाम सड़कों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती कर दी गई है। बताया कि चिन्हित सेंसिटिव व स्लिप जोन की जीआईएस मैपिंग भी कर ली गई है। पोर्टल के माध्यम से अलग-अलग रंगों से दर्शाया गया है। जिसमें लाल रंग से दिखाए गई जगह प...