शिमला, सितम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा कर बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का अवलोकन किया। इसके बाद कांगड़ा में उन्होंने समीक्षा बैठक कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति तथा हुए नुकसान का आकलन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।1500 करोड़ की मदद का ऐलान पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी। इसके अतिरिक्त पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और राष्ट्रीय राजम...