पटना, जनवरी 21 -- आपदा जागरूकता को लेकर उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए चयनित बच्चों और उनके शिक्षकों को बुधवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में पटना, सारण और वैशाली के बच्चे हैं। समारोह की अध्यक्षता प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत ने की। कार्यक्रम में सदस्य पीएन राय, नरेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश कुमार एवं शंभु दत्त झा आदि मौजूद थे। पिछले माह सोनपुर मेला में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्थापित पैवेलियन में आपदा जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (एम.एस.एस.पी.) के अंतर्गत प्रतिदिन आसपास के तीन जिलों-सारण, वैशाली एवं पटना के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्राधिकरण पैवेलियन का...