देहरादून, अगस्त 19 -- आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए 20 करोड़ जारी कर दिए गए हैं। सात जिलों को दो-दो करोड़ और छह जिलों को एक-एक करोड़ का बजट दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने क्षतिग्रस्त स्कूलों की जल्द मरम्मत कराने के निर्देश विभागीय अफसरों को दिए हैं। सरकार ने राज्य मोचन निधि से विद्यालयी शिक्षा विभाग के लिये 30 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी है। पहले चरण में 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसमें टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले को 2-2 करोड़, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर को एक-एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इससे प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों, चारदीवारी, खेल मैदान, शौचालय और अन्य संपत्ति का पुनर्निर्माण और मरम...