पौड़ी, जून 14 -- मानसून को देखते हुए पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान ने भूस्खलन प्रभावित व नदी जलस्तर बढ़ने से संभावित रूप से प्रभावित क्षेत्रों में आम जन की सुरक्षा एवं राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने आमसौड़ में घरों को संभावित ख़तरे से बचाने व विस्थापन की आवश्यकता की स्थिति में सिंचाई विभाग को कार्ययोजना बनाकर तत्काल बजट जारी करने को कहा। डीएम ने कोटद्वार क्षेत्र के नालों की सफाई समय से करने के निर्देश भी दिए। मानूसन सीजन में स्कूली बच्चों की आवाजाही व गर्भवती महिलाओं के उपचार आदि की भी कार्ययोजना अभी से बनाने को कहा। डीएम ने कहा कि पानी, बिजली और सड़कों को लेकर भी संबंधित अफसर किसी तरह की लापरवाही न बरते। दुगड्डा क्षेत्र में पुलों की जांच के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए। इसके साथ ही श्रीनगर नगर निगम में संवेदनशील स्थानों ...