खगडि़या, नवम्बर 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया अंचल के नाजिर मो तौहिद आलम व बेलदौर के अंचल नाजिर अजीत सागर से मृतक अनुदान देने में सुस्ती बरतने पर स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन स्थगित कर दिया गया है। डीएम नवीन कुमार ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बीते 20 नवंबर को डीएम ने मृतक अनुदान, पशु क्षति अनुदान, गृह क्षति अनुदान, गोताखोर/आपदा मित्र तथा नाव मालिक एवं नाविकों के भुगतान की प्रगति की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान इन दोनों नाजिरों की लापरवाही सामने आई इस पर डीएम ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अनुदान से संबंधित अभिलेखों को अंचल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमंडल पदाधिकारी को स्वीकृति हेतु भेजा जाना जरूरी है लेकिन इन दोनों नाजिरों ने कई महत्वपूर्ण अभिलेख अंचल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए गए। जिसके कारण कई आपदा राहत...