नई दिल्ली, जनवरी 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के करतार नगर में भाजपा के पक्ष में'विकसित दिल्ली संकल्प रैली' को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यहां कि आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बगैर नाम लिए AAP और इसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की तुलना चार्ल्स सोभराज से भी की। पीएम मोदी ने कहा कि 8 फरवरी को AAP-दा जाएगी और दिल्ली में भाजपा आएगी। AAP पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, 'ये दृश्य दिल्ली का मूड बता रहा है। ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है। दिल्ली कह रही है- अब AAP-दा के बहाने नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है- अब AAP-दा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है- अब AAP-दा की लूट और झूठ नहीं चलेगा।'चार्ल्स शोभराज से की AAP की तुलना प्रधानमंत्री ने कहा, 'मोदी के पास अपना घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना...