गिरडीह, अगस्त 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने उपायुक्त से सात वर्षों से प्रखण्ड के किसी भी पीड़ित को आपदा राहत कोष से सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत की है। इस संबंध में उपायुक्त को दिये गये पत्र में कहा है कि डुमरी अंचल अन्तर्गत दर्जनों ऐसे पीड़ित परिवार हैं जिनका बरसात से या अगलगी से घर गिरे हैं या जले हैं। जिसकी लिखित शिकायत आवश्यक कागजातों के साथ अंचल को दी गई है परंतु अब तक उन्हें सहायता राशि नहीं मिल पायी है। जबकि इस कोष से इस तरह की अप्रिय घटनाओं से पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहयोग राशि उपलब्ध कराना होता है परंतु यह सिर्फ कागजों तक सीमित है। पूछे जाने पर अंचल कार्यालय द्वारा बताया जाता है कि जितने भी यहां आवेदन आए हैं उसका कागजात तैयार कर जिला भेज दिया गया है। स्वीकृति करना या राशि भेजने का काम जिला का है। जिप सदस्य न...