हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड कृषि उत्पादन बोर्ड पूरे प्रदेश में आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए एक करोड़ की धनराशि देगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर 'डब्बू ने बताया कि समस्त कर्मचारी एक दिन का वेतन आपदा कोष में देंगे। इसके अतिरिक्त मंडी से जुड़े हुए व्यापारियों के सहयोग से राशन आपदा पीड़ित क्षेत्रों में बांटा जाएगा। डॉ.डब्बू ने कहा कि 16 सितंबर को सभी मंडियों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे और 17 को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इनमें मंडी के सभी अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी और किसान भागीदारी करेंगे। डॉ. डब्बू ने बताया कि आपदा से कृषि क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। मंडी बोर्ड एक करोड़ रुपये का चेक 16 सितंबर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए माननीय मुख्यमंत्री को सौंपेगा। मंडी से जुड़े हुए सभी वर्गों से अपील ...