रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में शनिवार को भूकंप मॉकड्रिल के दौरान राहत एवं बचाव व्यवस्थाओं की परख की गई। अचानक भूकंप के झटकों जैसे हालात बनते ही प्रशासनिक टीमें सक्रिय दिखीं। विभिन्न स्थानों पर आग लगने, लोगों के फंसने और घायल होने की सूचनाओं पर एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, फायर व मेडिकल टीमों ने रेस्क्यू कर घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ड्रिल सुबह 9:50 बजे शुरू होकर 11:10 बजे तक चली। जिला चिकित्सालय में पुराने भवन में आठ लोगों के फंसने की स्थिति बनाई गई, जिन्हें एनडीआरएफ और मेडिकल टीम ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। स्मार्ट बाजार मॉल में भी 100 लोगों की भीड़ के बीच भूकंप के झटकों से अफरातफरी का माहौल बना, जहां फंसे लोगों को संयुक्त टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाला। खटीमा: फायर यूनिट ने सीढ़ी से घायलों को सुरक्षि...