शामली, मई 17 -- एनसीसी कैडेटस ने थाने पर आपदा प्रबंधन का अभ्यास का प्रदर्शन किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने एनसीसी कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें फल वितरित किए। थाना प्रभारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एनसीसी जैसे कार्यक्रमों का होना अति आवश्यक है जिससे युवाओं में देशभक्ति व आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने का जज्बा पैदा हो सके। नेशनल कैडेट्स कोर के लेफ्टिनेंट सुरेंद्र सिंह व चीफ अधिकारी अशोक कुमार, सभासद दिनेश कुमार व एनसीसी कैडेट के साथ थानाभवन थाने पहुंचे। इस अवसर पर थाना परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने आपदा के दौरान सहायता का अभ्यास का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम से मंत्र मुक्त हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने एनसीसी कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा के दिल में अपने देश के लिए मर मिटने...