गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज में ' विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ' की थीम '' सेवाओं तक पहुंचकर आपदा और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य '' पर मनोविज्ञान विभाग की ओर से सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. बीडी मिश्रा ने कहा कि आपदा में व्यक्ति के मनोबल की परीक्षा होती है। व्यक्ति की आंतरिक स्थिरता ही उसके जीवन को आगे बढ़ाती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें किसी की भी भावनात्मक उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। इससे असुरक्षा और अवसाद जैसी मानसिक व्याधियों का जन्म होता है। हमें एक-दूसरे से संवाद स्थापित करना चाहिए। प्रो. मिश्रा ने यह भी चेताया कि मानसिक रोगों के प्रति जो समाज में अंधविश्वास और भ्रांतियाँ हैं, उन्हें भी दूर करना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि डा. यशवंत सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्...