चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल में शुक्रवार को ट्रेन दुर्घटना और एनडीआरएफ की तैयारी, राहत और बचाव करने का मॉक ड्रिल प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। रेलवे की ओर से चक्रधरपुर यार्ड में एक ट्रेन की दुर्घटना और ट्रेन के दो बोगी क्षतिग्रस्त होने एवं इसकी सूचना पाकर दुर्घटना सूचक सायरन बजाने के बाद रेलवे के डीआरएम, राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट जाने का दृश्य प्रदर्शन किया गया। आज सुबह इस घटना की जानकारी मिलने के महज चार मिनट के बाद ही चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, मंडल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके मिश्र सहित रेलवे विभाग के अधिकारी दुर्घटस्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट जाने का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सुरक्षा विभाग, सामाजिक संगठन स्काउट...