नैनीताल, नवम्बर 20 -- भवाली। नगर पालिका सभागार में गुरुवार को 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गदरपुर ने सभासदों और कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण और जानकारी दी। आईडब्ल्यूएसपी आनंद सिंह समेत एनडीआरएफ की टीम के अन्य सदस्यों ने आपदा की स्थिति में शुरुआती प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन संचार प्रणाली और सामुदायिक सतर्कता पर जानकारी दी। यहां सभासद किशन सिंह अधिकारी, मुकेश कुमार, तुलसी जोशी, पंकज जोशी, गौरव सिंह नेगी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...