बेगुसराय, अप्रैल 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत डूबने एवं बज्रपात की चपेट में आने से मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिलने वाले चार लाख रुपये का चेक मंगलवार को डीएम तुषार सिंगला ने प्रदान किया। कुल चार परिवारों के आश्रितों को सोलह लाख रुपये का चेक दिया गया। बरौनी प्रखंड के मृतक आदित्य राज कुमार के आश्रित पिता कुंदन कुमार, मटिहानी प्रखंड के मृतक शुभम कुमार के पिता नरेंद्र राय, भगवानपुर प्रखंड की मृतका संजू देवी के पति रमेश कुमार एवं चेरियाबरियारपुर प्रखंड के मृतका मुस्कान कुमारी की माता कविता देवी को चार-चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्राकृतिक एवं स्थानीय प्रकृति की आपदाओं जैसे डूबने की घटना एवं बज्रपात में मृत हुए व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को प्रति मृतक चार लाख रुपये की ...