गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान के हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की घड़ी में जिले में स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर आ गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज आपदा या संकट आने पर इलाज का मुख्य केंद्र बनता है। वर्तमान परिस्थिति को को देखते हुए ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर की क्षमता को दोगुना करने की योजना है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज पुराने इंसेफेलाइटिस भवन में डिजास्टर वार्ड बनाने की योजना बना रहा है। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज करीब 250 बेड तक डिजास्टर वार्ड संचालित कर सकेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि कोविड के दौरान मेडिकल कॉलेज में सिर्फ दो दिन में 200 बेड का वार्ड तैयार कर दिया गया था। मेडिकल कॉल...