गुमला, जून 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीसी ने सड़क दुर्घटना,वज्रपात,नदी-तालाब में डूबने व सांप काटने सहित अन्य प्राकृतिक आपदा में जिंदगी गंवाने वालों के साथ-साथ फसल व मकानों की क्षति के मामले में तयशुदा प्रावधान के तहत ससमय मुआवजे के भुगतान का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में ठनका से चार लोगों की मौत में आश्रितों को मुआवजा राशि प्रदान कर दी गयी है। साथ ही प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने के 63 मामलों में आश्रितों के आवेदन को स्वीकृति दी गयी है। डीसी की अगुवाई वाले आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अपर समाहर्ता शशिंद्र बड़ाईक ने सड़क हादसे की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते इसपर नियंत्रण जोर दिया। आपदा प्रबंधन के नोडल पदाधि...