बदायूं, सितम्बर 20 -- बिसौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अग्निशमन विभाग की ओर से शुक्रवार को मॉकड्रिल आयोजित की गई। शुक्रवार को मॉकड्रिल के दौरान फायर टीम ने आग बुझाने की विभिन्न तकनीकों, प्राथमिक सुरक्षा उपायों और त्वरित राहत कार्यों का अभ्यास कराया। अधिकारियों ने बताया कि आकस्मिक दुर्घटनाओं में तेज़ और संयमित कार्रवाई से बड़ी क्षति रोकी जा सकती है। अधिकारियों ने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे आपदा की किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि निर्धारित सुरक्षा उपायों को अपनाकर स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा करें। कार्यक्रम में एसडीएम राशि कृष्णा, सीओ सुनील कुमार, तहसीलदार विजय शुक्ला, एमओआईसी डॉ. पंकज शर्मा सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...