कन्नौज, मई 4 -- गुगरापुर,कन्नौज,संवाददाता। आपदाओं से निपटने के लिए जनपद में जल्द ही तीनों तहसीलों से 100 आपदा मित्रों को चयनित किया जाएगा। आपदा मित्रों के चयन के बाद इन सभी को लखनऊ में 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपदाओं के मौके पर ग्रामीणों को त्वरित सहायता के लिए शासन द्वारा आपदा मित्र योजना तैयार की गई है। इसी के तहत जिले में आपदा मित्र चयनित होंगे। जनपद में चयनित किए गए आपदा मित्र आपात स्थितियों जिसमें यह बाढ़,आगजनी,बज्रपात,गंगा,नदी अथवा जलाशयों में डूबने या फिर भूकंप आदि के समय आपदा स्थल पर पहुंच जनता की सुरक्षा में अपना योगदान देंगे। आपदा मित्रों के चयन के लिए जनपद की तीनों तहसीलों कन्नौज सदर,तिर्वा और छिबरामऊ से योजना के तहत 100 पात्र लोगों का चयन किया जाएगा। आपदा मित्रों के चयन समिति का नोडल जिलाधिकारी को बनाया गया है। आपदा मित...