सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बनगाई नानकार स्थित सुकरौली घाट पर एक व्यक्ति नदी के पानी में शुक्रवार को डूब रहा था। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने के बाद शोर मचाने पर आपदा मित्र ने पानी में छलांग लगा दी। करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाल लिया। डूबते व्यक्ति की जान बच गई। इटवा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी विनोद मौर्या 40 पुत्र राधेश्याम मौर्या अमहवा घाट पर शुक्रवार सुबह पानी में कूद गया। वह चार किमी दूर पानी की धारा में बहते हुए बनगाई नानकार के सुकरौली घाट तक पहुंच गया। पशुओं का चारा काटने गए लोगों को वह दिखाई दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। किसी से सूचना पाकर आपदा मित्र सुनील यादव ने 20 फीट ऊंचे पुल से पानी में छलांग लगा दी। रस्सी व लाइफ सपोर्ट जैकेट के ...