हरिद्वार, अगस्त 21 -- बिशनपुर झारड़ा गांव में आपदा मित्र को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। जमीन विवाद में रची गई इस साजिश में गलती से आपदा मित्र को दूसरा व्यक्ति समझकर गोली मार दी गई थी। पुलिस के मुताबिक आपदा मित्र शिवम पुत्र पुष्पेंद्र, निवासी सज्जनपुर, हाल निवासी विकास कॉलोनी, जगजीतपुर दो अगस्त की रात को ड्यूटी से बिशनपुर लौट रहा था। इसी दौरान सूनसान रास्ते पर घात लगाए चार नकाबपोशों ने उसे रोककर गोली चला दी। गोली पेट में लगते ही शिवम लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावर उसे मृत समझकर खेतों के रास्ते से फरार हो गए। गंभीर हालत में शिवम को अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...