कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संचालित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी एक एक्टिव महिलाओं का चयन किया जाना है, जिनको 12 दिन के लिए आपदा मित्र ट्रेनिंग को लखनऊ भेजा जाएगा। ऐसी एक्टिव महिलाओं के चयन को लेकर एडीओ आईएसबी ने चारों कलस्टर की बीएमएम को समय रहते चयन किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिससे निर्धारित समय पर ट्रेनिंग कराई जा सके। राज्य आपदा मोचक निधि से आपदा मित्र परियोजना संचालित किए जाने को लेकर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संचालित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी तीन एक्टिव महिलाओं को आपदा मित्र बनाया जाना है। इसको लेकर उन्हें 1 से 12 नवंबर तक लखनऊ में ट्रेनिंग दी जानी है। एडीओ आईएसबी अनिल कुमार ने बताया कि आपदा मित्र को लेकर एक्टिव मह...