देहरादून, मई 31 -- देहरादून। उत्तराखंड में आपदा मित्र योजना की तर्ज पर आपदा सखी योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मानसून 2025 की तैयारियों पर आयोजित कार्यशाला के दौरान इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा सखी योजना के तहत महिलाओं को भी आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं को यह जानकारी होगी कि विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए क्या करना है तो वे आपदाओं के प्रभाव को कम करने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आपदा सखी आपदा पूर्व चेतावनी, आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता, प्राथमिक चिकित्सा, राहत एवं बचाव कार्य, राहत सामग्री वितरण, मनो-वैज्ञानिक सहायता, त्वरित सूचना संप्रेषण आदि के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगी। योजना के...