बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड के कई गांवों में आपदा मित्रों ने ठनका से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर निरंजन कुमार ने बताया कि आसमान में बिजली चमकन, गरजने के समय खुले में नहीं रहें। पक्के मकान की शरण लें। तालाब व जलाशयों से दूर रहें। सफर के दौरान वाहन में ही रहें। बिजली के उपकरणों को बंद कर दें। बिजली की सुचालक वस्तुओं से दूर रहें। किसान खेत-खलिहान में काम कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थानों की शरण लें। आपदा मित्र सभी पंचायतों के सभी गांवों में पहुंचकर लोगों को बचाव की जानकारी देंगे। मौके पर आपदा मित्र साहेब कुमार, हरमेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...