श्रावस्ती, जून 24 -- जमुनहा। जमुनहा तहसील में काम कर रहे आपदा मित्रों ने मंगलवार को तहसील जमुनहा में पहुंचकर रजिस्टार कानूनगो व आपदा बाबू परमानंद पाठक को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पारिश्रमिक भुगतान कराए जाने की मांग की। आपदा मित्रों ने कहा कि राहत व बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षित आपदा मित्र सरकार की ओर से चयनित किए गए थे। जिनका उद्देश्य बाढ़, अग्निकांड या किसी आकस्मिक आपदा की स्थिति में तत्परता से कार्य करना है। बावजूद इसके आपदा मित्रों को आज तक किसी प्रकार का पारिश्रमिक भत्ता या दैनिक वेतन नहीं दिया गया है। आरोप लगाया कि आगामी 26 जून 2025 को आयोजित होने वाली मॉकड्रिल में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है। इस मौके पर सुरेश कुमार यादव, आकाश श्रीवास्तव, अरमान सलमानी, मोहम्मद नदीम आ...