साहिबगंज, मई 7 -- साहिबगंज। जिले में आपदा मित्रों का हौंसला बुलंद है। मंगलबार की रात की एयर स्ट्राइक के बाद से इन आपदा मित्रों में जोश भर गया है। दरअसल, जिले में करीब 300 आपदा मित्र प्रशिक्षित हैं। यह आपदा मित्र आपात स्थिति में कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार रहते हैं। इसके लिए इन्हें बकायदे एसडीआरएफ की ओर से आपदा के वक्त एक इंसान को उनके जरूरत के मुताबिक कैसे सुविधा व मदद किया जा सकता है , इसका प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए स्ट्रेचर से लेकर मरहम पट्टी समेत सभी आवश्यक सेवाओं की जानकारी व प्रशिक्षण उनको प्राप्त है। ऐसे में इन आपदा मित्रों को जब जिला प्रशासन की ओर से बुलावा आया तो इनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था । समाहरणालय परिसर में पहुंचे कई आपदा मित्रों ने बातचीत में कहा कि अब वक्त आ गया है जब देश की सेवा कर सके। वैसे तो इन्हें प्...