हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखा। कहा कि भारी वर्षा के कारण किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई मार्ग, स्कूल, पुल और सड़क क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपदा मद से क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की गई। साथ ही किसानों को एसबीआई बीमा कंपनी से आलू, अदरक का बीमा दिलाने की मांग की। वहीं अमृतपुर, डहरा, अमिया, बानना, पसोली, गुमाल गांव, पनिया मेहता, हैड़ा खान आदि खनन क्षेत्र में खनन न्यास निधि से विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...