देहरादून, अगस्त 11 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आपदा बचाव कार्यों में लगी सेना और राज्य की एजेंसियों के बीच एकीकृत कमान प्रणाली बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने धराली में खोज एवं बचाव कार्य के लिए मलबे के ढेर हटाने में तेजी लाने के लिए भू-वैज्ञानिकों की मदद लेने की भी सलाह दी है। सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तरकाशी में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी देने के लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने उन्हें राहत कार्यों के लिए एकीकृत कमान प्रणाली में काम करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राहत टीमें हर वक्त अलर्ट मोड में रहकर काम करें। राज्यपाल ने कहा कि धराली में मलबे को हटाने में भू-वैज्ञानिकों की मदद लें, ताकि मलबे को वैज्ञानिक तरीके से हटाया जा स...