सहारनपुर, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद की पांचों तहसीलों में भूकम्प एवं अग्निकांड को लेकर 19 सितम्बर 2025 को होने वाले मॉक एक्सरसाइज तथा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सहारनपुर द्वारा आपदा बचाव को लेकर जनपद में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की और किए जा रहे कार्यों को देख कर खुशी जताई। इससे पूर्व डिमरी का सहारनपुर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। डिमरी ने सभी उप जिलाधिकारियों से 19 सितम्बर 2025 को होने वाले मॉक एक्सरसाइज की बाबत तहसील में तैयारियों को परखा। जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्र ने जनपद स्तर पर प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों का पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। जि...