सहरसा, अप्रैल 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले आपदा मित्रों ने जुलूस निकाल समाहरणालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सौरव कुमार व जिला सचिव रंजन कुमार ने किया। प्रदर्शन में भाकपा माले के कुंदन यादव व विक्की राम भी शामिल हुए। सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपया की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रुपया करने, सभी आपदा मित्रों एवं सखियों को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित करने, स्वास्थ्य बीमा, ईएसआई, पीएफ , रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाएं देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने, सभी आपदा मित्रों, सखियों को न्यूनतम वेतनमान 26910 प्रतिमाह की गारंटी , सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए आपदा कार्यालय में आपदा मित्रों, सखियों को बहाल करते हुए कार्यालय को संचालित करने, आपदा मित्रों सखियों को केन्द्र सरक...