अंबेडकर नगर, मई 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने आपदा मित्रों की बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखा कर प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना किया। आपदा मित्रों को राज्य आपदा मोचन बल केन्द्र लखनऊ में 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य आपदा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रदेश के अवशेष 48 जनपदों के 4800 आपदा मित्रों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके क्रम में जिले से 14 महिला 61 पुरुष कुल 75 आपदा मित्रों को 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। अपर जिलाधिकारी डा. सदानंद गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण 21 मई से एक जून तक चलेगा। इसमें राज्य आपदा मोचन बल द्वारा आपदा मित्रों को तैराकी, बचाव के तरीके, फर्स्ट एंड सीपीआर व अन्य गुर सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें प्रमाण पत्र व आपदा मित्र का आइडेंटिटी कार्ड भी ...